छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार की नई नीति और योजनाओं से जनजातियों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव – श्री भूपेश बघेल

 

छत्तीसगढ़ सरकार की नई नीति और योजनाओं से जनजातियों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव – श्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दी विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं

कलेक्टर ने 8 गांव के लिए 30 सामुदायिक वन अधिकार के पट्टे सौंपे

जिले में 1913.1481 हेक्टेयर वन भूमि के कुल 30 सामुदायिक वन अधिकार पट्टे स्वीकृत

कवर्धा, 09 अगस्त 2020। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विश्व आदिवासी दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा जनजातियों के आर्थिक विकास और कल्याण के लिए क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से जनजातियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद वन वासियों के जीवन को नई दिशा देने और वनोपज संग्रहण के माध्यम से उनके आय में बढोत्तरी करने के लिए लघु वनोपज का मूल्य बढ़ाया गया है। इससे वनवासियों और लघु वनोपज के संग्राहक परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन से आदिवासी समाज के लोगों का जीवन स्तर में अनवरत वृद्धि हो रही है। उन्होंने आदिवासी समाज में आए सकारात्मक परिवर्तन पर अपनी खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री के साथ विडियों कांन्फ्रेसिंग में वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, कबीरधाम जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा और राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक वन अधिकार अधिनियम के तहत जिले के सहसपुर लोहारा, पंडरिया और बोड़ला विकासखंड के 8 पंचायतों के लिए 30 सामुदायिक वन अधिकार प्रमाण पत्र वितरण किया। इसी तरह कार्यक्रम में एकल्वय आवासीय विद्यालय, प्रयास कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के उतकृष्ट 15 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वन मंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ श्री विजय दयाराम के., अपर कलेक्टर श्री जे.के. धु्रव, आदिम जाति विकास के सहायक आयुक्त श्री आर.एस. टंडन विशेष रूप से उपस्थित थे।
आदिम जाति विकास के सहायक आयुक्त श्री आर.एस. टंडन ने बताया कि जिले में कुल 30 सामुदायिक वन अधिकार पट्टा वितरण किया गया हैं। जिसमें 1913.1481 हेक्टेयर वन भूमि को संरक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि श्मशान, देवगुड़ी, चारागाह का अधिकार, निस्तारी गौठान, सार्वजनिक देव स्थल, लघु वनोपज संग्रहण के लिए, मछली एवं अन्य जल उत्पाद सहित अन्य प्रयोजनो के लिए स्वीकृत किया गया है।

 


आज वितरित किए गए 8 गांव के सामुदायिक वन अधिकार पट्टों में ग्राम पंडरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत बदना में 11 सामुदायिक वन अधिकार पट्टा, सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम पंचायत खडौदा खुर्द, झिरबांधा, छोटूपारा, कुटकीपारा में 12 सामुदायिक वन अधिकार पट्टा और बोड़ला विकासखंड के ग्राम पंचायत मिनमिनिया जं., रेंगाखार कला, में 7 सामुदायिक वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया है। इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायत के जनप्रतिधि, पंच-सरपंच एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button