
कोंडागांव। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 06.08.2020 को फरसगांव क्षेत्र के रहने वाले प्रार्थी थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की को आरोपी लंकेष्वर बघेल पिता मनीराम बघेल उम्र 20 वर्ष जाति गांड़ा साकिन बानगांव बाजारपारा थाना फरसगांव द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले गया हैं कि, रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में धारा 363 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। अपहृत बालिका व आरोपी की पता तलाष हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषन में थाना फरसगांव से टीम तैयार की गयी थी। मुखबीर द्वारा बताया गया कि, आरोपी लंकेष्वर बघेल बानगांव अपने घर आकर छुपा हुआ हैं। थाना फरसगांव से पुलिस टीम के द्वारा आरोपी के घर में दबिष देकर अपहृत बालिका को बरामद किया गया तथा आरोपी लंकेष्वर बघेल को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। वैधानिक कार्यवाही पष्चात् अपहृत बालिका को उनके वारिसानों के सुपुर्द किया गया, तथा आरोपी को धारा 363, 366, 376 भादवि, पोस्को एक्ट की धारा 06 के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर आज दिनांक 08.08.2020 को न्यायालय कोण्डागांव में पेष किया गया।