बाजार क्षेत्र में मानिटरिंग करने रिसाली निगम ने बनाई टीम
पसरा लगाकर व्यवसाय करने वाले लोगों का लिया सैंपल
आज टंकी मरोदा में लगाया जायेगा शिविर
भिलाई। कोरोना के लिहाज से रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र हॉटस्पाट बनते जा रहा है। शनिवार को नेवई क्षेत्र में 2 नए मरीज मिले है। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अपर कलेक्टर व आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर रिसाली क्षेत्र में शिविर लगाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल कलेक्ट किया जा रहा है। शनिवार को कृष्णा टाकिज रोड स्थित निगम के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में शिविर लगाया गया। सड़क किनारे फल सब्जी बेचने वाले कुल 11 फुटकर व्यापारी का ओरल स्वाब कलेक्ट कर सैंपल जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लैब भेजा है। शिविर निगम के अलग-अलग क्षेत्र में लगाया जा रहा है।
सब्जी बाजार को कराया बंद
वर्तमान में लॉकडाउन के नियमों को सिथिल किया गया है। अलग-अलग व्यवसाय के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम मरोदा टैंक, स्टेशन मरोदा, नेवई प्रभारी, राजस्व अधिकारी हरचरण सिंह अरोरा रिसाली क्षेत्र, उप अभियंता अखिलेश गुप्ता डुंडेरा, पुरैना, जोरातराई और प्रभारी उपअभियंता गोपाल सिन्हा रिसाली व रूआबांधा व्यवसायिक क्षेत्र की मानिटरिंग कर रहे है। निर्धारित समय के बाद भी स्टेशन व टंकी मरोदा क्षेत्र में सब्जी व मांस मटन की दुकानें खुले पाए जाने पर राजस्व निरीक्षक की टीम ने बंद कराया।
नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने शनिवार को रिसाली क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान सफाई व सेनेटाइजिंग कार्य का अवलोकन किया। उल्लेखनीय है कि कंटेनमेन जोन मरोदा सेक्टर, प्रिय दर्शनी नगर, मैत्रीकुंज शुभकामना अपार्टमेंट, स्टेशन मरोदा, लक्ष्मीनगर रिसाली, रिसाली सेक्टर, अवधपुरी, बी ब्लाक तालपुरी में 24 घंटे में एक बार सेनेटाइजिंग कार्य किया जा रहा है।