खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रमन मोहल्ला में उत्पात के बाद दो लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही
गांजा बेचने वालों से 52 हजार रूपये का जब्त की गांजा
भिलाई। सुपेला क्षेत्र के रमन मोहल्ले में बाहर से गांजा खरीदने आये एक व्यक्ति द्वारा एक लडकी के छेडऩे के बाद मोहल्ले वालों द्वारा घंटों उत्पात करने के बाद आज सुपेला पुलिस ने गांजा बेचने वाले दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर 52 हजार रूपये का गांजा जब्त की है।
सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रमन मोहल्ला निवासी आरती आहुजा 56 साल को तथा रविन्द्र सिंह को गिरफ्तार की है। पुलिस ने आरती आहुजा के पास से 17 हजार रूपये कीमती एक किलो 7 सौ ग्राम गांजा तथा रविन्द्र के पास से 36 हजार रूपये कीमती 3 किलो 6 सौ ग्राम गांजा जब्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने का कार्य करी है।