छत्तीसगढ़
कबीरधाम जिले में शनिवार को 14 नए व्यक्ति कोरोना से संक्रमित
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200721-WA0056.jpg)
कबीरधाम जिले में शनिवार को 14 नए व्यक्ति कोरोना से संक्रमित
कवर्धा, 8 अगस्त 2020। एम्स रायपुर से रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में आज शनिवार को 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों में पंडरिया विकास खण्ड में सात लोगों संक्रमित पाए गए है, 5 पंडरिया शहर के है, 2 बिरुहूलडीह के है। इसी प्रकार बोड़ला विकास खण्ड में 5 लोग संक्रमित हुए है। इसमें तरेगांव जंगल के 2, पोड़ी के 3 व्यक्ति शामिल है। कवर्धा विकासखण्ड में 2 व्यक्ति की रिपोर्ट पाजेटिव आई है, इसमें 1 कवर्धा शहर से है इसी तरह बडेरगरा के एक महिला की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। सभी सेल्फ होम क्वारेटाइन पर थे।