जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने पढ़ई तुँहर दुआर के सुचारू संचालन हेतु दिया लाउडस्पीकर सेट
जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने पढ़ई तुँहर दुआर के सुचारू संचालन हेतु दिया लाउडस्पीकर सेट
नारायणपुर, 8 अगस्त 202 – मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री राहुल देव द्वारा पढ़ई तुँहर दुआर के सुचारू संचालन हेतु शिक्षको को लाउडस्पीकर सेट प्रदान किया गया। बीते दिनों श्री देव ने विकासखण्ड नारायणपुर के ग्राम पंचायत बोरंड एवं संकुल केन्द्र एडका मे शिक्षको द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से संचालित अध्यापन कार्य का अवलोकन किया था। उन्होंने शिक्षको को लाऊड स्पीकर सेट प्रदान करते हुये लाउडस्पीकर के माध्यम से बच्चों तक बेहतर से बेहतर शिक्षा प्रदान करने कहा। उन्होंने कोविड 19 हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए अध्ययन कराने की बात कही। इस दौरान राजीव गांधी शिक्षा मिशन, जिला समन्वयक श्री बी.एस.रेड्डी, सहायक परियोजना समन्वयक श्री उमेश रावत,श्री प्रकाश ठाकुर,श्री प्रकाश कुर्वे एवं श्री उमेश पांडे उपस्थित रहे।