छत्तीसगढ़

प्रतिभा सुविधाओं का मोहताज नही होती- शिशुपाल शोरी

प्रतिभा सुविधाओं का मोहताज नही होती- शिशुपाल शोरी
जिले में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हुआ सम्मान

कांकेर। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में हाई स्कूल तथा हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में जिले में प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी के द्वारा अपने निवास में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया गया।

 

 

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला, श्रीमती सरोज ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कांकेर, उपाध्यक्ष मकबुुल खान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य दिलीप बघेल, नरोत्तम पटोडी, संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी के धर्मपत्नी श्रीमती विमला शोरी, रोमनाथ जैन उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कांकेर, विधायक प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी,विशेष रूप से उपस्थित थे । संसदीय सचिव शिशुपाल शोरी ने अपने सम्बोधन मेें कहा कि आज का अवसर मेरे लिए खास है क्योंकि आज हम उन प्रतिभाओं का सम्मान कर रहे है जो कल के भविष्य की दशा एवं दिशा तय करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सपने हमेशा ऊंचे होना चाहिए ताकि हम उन सपनो को साकार करने के लिए निरंतर कोशिश करते रहे, जीवन में लक्ष्य को पाने का जुनुन होना चाहिए और उसी जुनुन के आधार पर ही हम अपने भविष्य में मुकाम को हासिल कर सकते है। प्रतिभा सुविधाओं का मोहताज नहीं होती यह आपने अच्छे अंक प्राप्त करके साबित कर दिया है। उन्होंने सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के पद आई.ए.एस. बनने के संबंध मेें महत्वपूर्ण टीप्स विद्यार्थियों को दिये और कहा कि बस्तर से लेकर अमेरिका तक तथा समसामयिक घटनाओं और विषयों पर अच्छी पकड़ के साथ-साथ बस्तर के संस्कृृति एवं परम्परा का विशेष ज्ञान होना आवश्यक है तभी हमे सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत धु्रव ने कहा कि अपने सीमित संसाधनों में इन बच्चों ने जिले के प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त कर अपने परिवार तथा जिले को गौरवान्वित किया है। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से गोण्डाहुर स्कूल के छात्र अमरजीत हालधर ने परीक्षा के तैयारियों के संबंध में अपनी बात रखते हुए भविष्य में आई.ए.एस. अधिकारी बनने की ईच्छा जतायी इसके साथ ही अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरूजन तथा कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को दिया। कार्यक्रम में हाई स्कूल के 11 एवं हायर सेकेण्ड्री के 13 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया जिसमें हाई स्कूल से रोशन कुमार प्रयास विद्यालय कांकेर, कल्पना अधिकारी शा.उ.मा.वि. ऐसेबेड़़ा, आकाश वैद्य शा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर, प्रशांत साहू शा.हा.स्कूल मावलीपारा, दिप्ती मरकाम प्रयास आवासीय वि., अंशु सुतार शा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर, अक्षय शर्मा डिजनी पब्लिक हा.स्कूल चारामा, कु. पूजा प्रयास आवासीय विद्यालय, नंदनी यादव सरस्वती शिशु मंदिर चारामा, चयन विश्वास अमरज्योति हाय.से.स्कूल छोटेबेठिया, निखिल डोंगरे शा.आर.एम.एस.ए. स्कूल ईच्छापुर इसी प्रकार हायर सेकेण्डी में लिकेश कुमार शा.उ.मा.वि. गिरहोला, भावना देवांगन शा.उ.मा.वि. कुरूटोला, अमरदीप हालदार शा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर, चंचल सरकार शा.उ.मा. गोण्डाहुर, मनीष कुमार यादव शा.उ.मा. गिरहोला, अनंत मण्डल गोण्डाहुर, श्रवण कुमार मण्डावी एकलव्य अंतागढ, रितेश हालदार गोण्डाहुर, दिपेश कुमार कुरूटोला, संजू पाण्डेय छोटे बेठिया, एम. चन्द्रन दरियो शा. उ.मा.वि. कुल्हाकट्टा, अंकित बरई गुण्डाहुर तथा प्रियंका मलिक शा.उ.मा.वि. गोण्डाहुर शामिल है। इस दौरान प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह तथा प्रेरणा पत्र देकर सम्मान किया गया तथा संसदीय सचिव के धर्मपत्नी श्रीमती विमला शोरी के द्वारा पालको तथा संबंधितों के शिक्षकों को श्रीफल शाल भेंट कर सम्मान किया गया। आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिक्षक जगत से जुड़े डाॅ. कृष्णमूर्ति शर्मा, नवीन सिन्हा, लक्ष्मण कावड़े, भुवन जैन, आबिद खान, हिमन कोर्राम, देवकरण भास्कर, हेमंत टांकसाले, ज्ञानेश बन्धु आर्य, प्रदीप कुलदीप सहित अन्य शिक्षकगण का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेशचन्द्र श्रीवास्तव तथा आभार प्रदर्शन विधायक प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता सुनील गोस्वामी के द्वारा किया गया ।

Related Articles

Back to top button