कोचियों ने धान खरीदी कर राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य का लाभ अनैतिक तरीके से अर्जन करने पर रोक लगाने के लिए खाद्य विभाग व मंडी ने संयुक्त कार्रवाई की
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- कृषि उपज मंडी समिति बलौदाबाजार क्षेत्रांतर्गत छोटा व्यापारी व कोचियों ने धान खरीदी कर राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य का लाभ अनैतिक तरीके से अर्जन करने पर रोक लगाने के लिए खाद्य विभाग व मंडी ने संयुक्त कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार ग्राम सरखोर के छोटा व्यापारी कौशल कुमार पटेल पिता स्व. मयाराम पटेल के प्रतिष्ठान पर निर्धारित मात्रा से अधिक 60 कट्टा धान पाये जाने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पांच गुना मंडी शुल्क राशि उद्य्रहित की गयी। इसी तरह से ग्राम सरखोर के छोटा व्यापारी बुद्वनाथ साहू पिता चंदराम साहू के प्रतिष्ठान पर निर्धारित मात्रा से अधिक 62 कट्टा धान पाये जाने पर उससे भी पांच गुना मंडी शुल्क राशि उद्य्रहित की गयी व ग्राम मरदा के छोटा व्यापारी अशोक साहू पिता छोटेलाल साहू के प्रतिष्ठान पर निर्धारित मात्रा से अधिक 50 कट्टा धान पाये जाने पांच गुना मंडी शुल्क और ग्राम सरखोर के छोटा व्यापारी शिवकुमार वर्मा पिता गोर्वधन वर्मा के प्रतिष्ठान पर निर्धारित मात्रा से अधिक 60 कट्टा धान पाये जाने पर मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पांच गुना मंडी शुल्क राशि उद्य्रहित की गयी।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117