रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार प्रदाय करने हेतु प्रस्ताव 25 अगस्त तक आमंत्रित
कोण्डागांव। कार्यालय कलेक्टर (महिला बाल विकास विभाग) कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों से रेडी-टू-ईट पूरक पोषक आहार प्रदाय करने हेतु सक्षम महिला स्व-सहायता समूहों से प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं। प्रस्ताव हेतु आवेदन पत्र कार्यालय से कार्यालयीन समयावधि में 10 अगस्त से 25 अगस्त 2020 को अपरान्ह 4.00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं। कार्य संबंधित शर्तों एवं नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिये एक दिवस पूर्व कार्यालयीन समय में कार्यालय से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
इसके अंतर्गत कोण्डागांव-2 परियोजना के पल्ली सेक्टर में 24 आंगनबाड़ी केन्द्रों, बड़ेराजपुर परियोजना अंतर्गत कोपरा सेक्टर में 32 आंगनबाड़ी केन्द्रों, केशकाल परियोजना अंतर्गत बेड़मा सेक्टर में 24 आंगनबाड़ी केन्द्रों, बड़ेडोंगर परियोजना अंतर्गत कोटपाड़ सेक्टर में 23 आंगनबाड़ी केन्द्रों, कोण्डागांव परियोजना अंतर्गत बड़कनेरा सेक्टर में 41 आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किये गये हैं।
http://sabkasandesh.com/archives/70574
http://sabkasandesh.com/archives/70576
http://sabkasandesh.com/archives/70559