रमपुरा में14 लाख रुपए की झूठी चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे युवक पर जुर्म दर्ज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/Screenshot_2020-07-21-18-53-13-72.jpg)
रमपुरा में14 लाख रुपए की झूठी चोरी की रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे युवक पर जुर्म दर्ज
संबलपुर नांदघाट थाना अंतर्गत ग्राम रमपुरा में एक युवक ने कर्ज से बचने खुद के घर में 14 लाख रुपए के चोरी होने की रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंचा । इसी युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है । नांदघाट टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि ग्राम रमपुरा निवासी बिसेसर वर्मा गांव में ही गल्ला खरीदी का काम करता है । वह शुक्रवार को अपने घर में रखे 14 लाख रुपए की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचा था । चोरी की घटना के खबर पर नांदघाट पुलिस ने टीम के साथ मौके पर मुआयना करने पहुंची । बेमेतरा के एएसपी विमल बैस और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी पहुंच गई । घटना की साक्ष्य जुटाने में भी पुलिस जुट गई । घटनास्थल से मिले सबूतों के बाद पुलिस को फरियादी की चोरी की कहानी पर शक होने लगा । फरियादी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाने की बात कबूल ली । पुलिस ने बताया कि गांव में कर्ज बढ़ने से वह परेशान था । इसलिए उसने के बचाव के लिए घर में चोरी होने की मनगढंत कहानी रची थी । बिसेसर पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की ।
*सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप कलिंग मो 9098647395*