डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में आज से शुरू होंगी ऑनलाइन कक्षाएं:
11वीं, 12वीं के साथ सीएमए व सीए की कराएंगे तैयारी
भिलाई। कोरोना कॉल में लॉकडाउन के दौरान छात्र छात्राओं को आगामी परीक्षाओं की तैयारी करने में कठिनाई हो रही है। इसे देखते हुए कामर्स गुरु डॉ. संतोष राय द्वारा 8 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही है। इस दौरान कक्षा 11वीं, 12वीं के छात्रो की सीए,सीएमए, सीएस की कक्षाएं प्रारंभ हो रही हंै। उक्ताषय की जानकारी संस्था संचालक डॉ. संतोष राय ने दी। डॉ. संतोश राय ने बताया कि ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी करायी जाती है।
कॉमर्स गुरू डॉ. संतोषराय आगे चर्चा के दौरान बताया कि यहां कक्षाएं सीए केतन ठक्कर, सीए प्रवीण बाफना, सीए दिव्या रत्नानी, पीयूश जोषी, प्रियंका शर्मा एवं आईपीसी की संचालक मिटठू मैडम द्वारा ली जाती है। आईपीसी की संचालक मिटठू मैडम ने बताया कि आज जैसे रोटी, कपड़ा और मकान की जरूरत है वैसे ही बच्चो को शिक्षित भी करें। क्योंकि अगर पढ़ाई से बच्चों का मन एक बार हट गया तो आगे पढ़ाई करने मे काफी परेशानी होगी। डॉ. संतोष्र राय इंस्टीट्यूट में आज न केवल ऑनलाइन कक्षाएं हो रही है वरन् साथ-साथ मे सप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट भी ऑनलाइन लिया जा रहा है। डॉ. संतोश राय यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से भी छात्रों को प्रेरित कर रहे है। अधिक जानकारी 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10, फोन-0788-4012438, स्थित संस्था से ली जा सकती हैं साथ ही मोबाईल नं. 99936-02137, 70004-20080 पर कॉल कर ली जा सकती है।