छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्राधिकृत अधिकारियों का प्रशिक्षण 10 और 11 अगस्त को

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई की प्रारंभिक मतदाता सूची तैयार करने एवं दावा आपत्ति प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की सहायता के लिए प्राधिकृत अधिकारी के रूप में कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है! इन प्राधिकृत अधिकारियों को निगम मुख्यालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पूर्व से तय प्रशिक्षण की तारीख और समय में संशोधन होने के बाद अब 10 और 11 अगस्त को निगम मुख्यालय के सभागार में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण दो पाली में होगा। प्रथम पाली का प्रशिक्षण सुबह 11 बजे से शुरू होगी। द्वितीय पाली के प्राधिकृत अधिकारियों को दोपहर 3 बजे से प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण से संबंधित आदेश रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी कर दिया गया है! निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी ने सभी प्राधिकृत अधिकारियों को 10 और 11 अगस्त, सोमवार एवं मंगलवार को निर्धारित समय पर निगम के सभागार में उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है। उपायुक्त श्री द्विवेदी ने बताया कि मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। 177 नियमित और 40 रिजर्व कर्मचारियों सहित कुल 217 कर्मचारियों को मतदाता सूची से संबंधित कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button