छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

रोजाना मिल रहे संक्रमित मरीजों से इलाके में खौफ

कोरोना का हॉट स्पॉट बनता जा रहा भिलाई-चरोदा

अब तक 37 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं,दो की हो चुकी है मौत

भिलाई । भिलाई-चरोदा नगर निगम क्षेत्र कोविड-19 के लिहाज से हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। इलाके में रोज मिल रहे संक्रमित मरीजों के चलते लोगों में खौफ दिखने लगा है। अब तक कुल 37 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जिसमें से दो की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमण को लेकर भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र इन दिनों बेहद ही संवेदनशील बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की लगातार हो रही कोशिशों के बावजूद संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन के दूसरे चरण में चरोदा हाउसिंग बोर्ड कालोनी की एक बुजुर्ग महिला में मौत के बाद करोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। निगम क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला था। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा किए जा रहे रैपिड टेस्ट में लगातार संक्रमित मरीज मिलने से इलाके में खौफ का माहौल बनता जा रहा है।

इस बीच चरोदा के वार्ड 23 में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे रहने वाले एक व्यवसायी युवक की भी हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है। इसके बाद मृतक युवक के घर के आसपास के अनेक लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। मंगलवार को ही एक दिन में इस इलाके में 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से सनसनी का माहौल थमा नहीं था कि बुधवार को फिर से 4 मरीज मिल गए। इसके अलावा हथखोज क्षेत्र से संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है। भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र के ग्रामीण वार्डों में भी संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद दहशत सी फैल गई है।

संक्रमित मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। संक्रमित मरीज के परिजनों के अलावा उनके संपर्क में आने वालों की पहचान करते हुए कोरोना संक्रमण की जांच हेतु शिविर आयोजित की जा रही है। इन शिविरों में रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है, जिसमें तत्काल रिपोर्ट मिलते ही संक्रमण की पुष्टि होने पर मरीज को कोविड-19 हास्पिटल भेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र की आबादी लगभग एक लाख है। जबकि भिलाई व दुर्ग नगर निगम आबादी के लिहाज से भिलाई चरोदा से कई गुना आगे हैं। बावजूद इसके भिलाई-चरोदा क्षेत्र कोरोना संक्रमण के लिहाज से आबादी में बड़े दुर्ग-भिलाई जैसे नगर निगमों के पीछे छोड़ता दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button