कचरा संग्रहण केन्द्र एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण समय सीमा में पूर्ण करायें-डॉ. कन्नौजे

कचरा संग्रहण केन्द्र एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण
समय सीमा में पूर्ण करायें-डॉ. कन्नौजे
कांकेर – जिला स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत जनपद पंचायत कांकेर, चारामा, नरहरपुर के ग्राम पंचायतों में चल रहे निर्माण कार्य जैसे ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत पृथक्करण कचरा संग्रहण केन्द्र निर्माण एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्यो की समीक्षा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा की गई। समीक्षा बैठक में उपस्थित उप अभियंता एवं ग्राम पंचायतों के सचिवो को निर्धारित समय-सीमा पर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत साल्हेटोला, जामगांव एवं कसावाही के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जिला स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत गांवो में स्वच्छता को बढ़ावा देने राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा पुरस्कार दिए जाएंगे, इन पुरस्कार के लिए चयनित ग्राम पंचायतों और प्रतिभागियों को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किये जायेंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने राज्य स्वच्छता पुरस्कार-2020 के तहत 15 श्रेणियों में दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की गई है, इन पुरस्कारों के लिए आवेदन लिये जा रहे हैं। प्रविष्ट जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त रखी गई है।