छत्तीसगढ़

गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस

गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
कांकेर – प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा।

 

 

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी भी बरती जाएगी। कलेक्टर के.एल. चौहान एवं पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे की उपस्थिति में जिला कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाये जाने के संबंध में जिला अधिकारियों की बैठक आयेजित की गई। नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा तथा पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा सलामी दी जाएगी, उसके बाद मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोरोना वारियर्स, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों इत्यादि को सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित किये जाने वाले कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संगठनों की सूची जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे को उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर चौहान द्वारा जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में रोशनी की जाएगी तथा स्वतंत्रता दिवस को प्रातः 08 बजे तक ध्वजारोहण किया जाएगा। कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता समारोह में स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा, परेड भी नहीं होगी और न ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।
कलेक्टर के.एल. चौहान और पुलिस अधीक्षक एम.आर. अहिरे ने जिला अधिकारियों की बैठक के पश्चात कार्यक्रम स्थल नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान कर निरीक्षण कर स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।

Related Articles

Back to top button