अजब गजब

अनियंत्रित होकर शराब से भरी ट्रक पलटी, ट्रक पलटने से ड्रॉवर का पैर टुटा, शराब लेने लोगो भीड़ उमड़ी, मौके पर पहुची पुलिस,लूट की वीडियो हुई वायरल

कबीरधाम

कवर्धा- अनियंत्रित होकर शराब से भरी ट्रक पलटी, ट्रक पलटने से ड्रॉवर का पैर टुटा, शराब लेने लोगो भीड़ उमड़ी, मौके पर पहुची पुलिस,सिटी कोतवाली के नेशनल हाइवे रानी सागर का मामला।

 

https://youtu.be/VFJTpBDuuuc

पूरी घटना नेशनल हाइवे में रानी सागर गांव के पास हुई है. शराब से भरे ट्रक पलटने की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पिपरिया और सिटी कोतवाली पुलिस की टीम को लोगों को भगाने में पसीने छूट गए. शराब प्रेमी इस कदर शराब लूटने में लगे थे, जैसे बरसों से शराब नहीं मिली है. पुलिस ने डंडा भी लगाया, फिर भी लोग नहीं माने. जिसके हाथ में जितना शराब पकड़ते बना, उतना शराब उठाकर भागने लगा.

आबकारी जिला अधिकारी डीपीएस दर्दी ने बताया कि कबीरधाम जिले के शासन ने कुई में नए शराब की दुकान खोली है. इसलिए रायपुर से 250 पेटी शराब ट्रक में ला रहे थे. इसी दौरान टायर फटने से हादसा हो गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई है, उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related Articles

Back to top button