छत्तीसगढ़

श्री राम जन्मभूमि पूजन के शुभअवसर पर भव्य द्वीपप्रज्वलन

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :-  5 अगस्त प्रभु श्री राम जन्मभूमि पूजन पर खुसिया मनाते हुए बड़े ही हर्सोल्लास के साथ बेरला नगर के सोनी पारा मोहल्ले में नगर सेवक नितेश सोनी के प्रयास से प्रभु श्री राम जानकी मंदिर में भव्य आरती कर मंदिर प्रांगण से पूरे मोहल्ले में द्वीपप्रज्वलन किया गया जिसमें पूरे मोहल्ले वासियो ने अपना भरपूर सहयोग करते हुए श्री राम जन्मभूमिपूजन उत्सव मनाया गया जिसमें पंडित गजानन्द ,द्विवेदी, जीतू जोसी, विक्की सोनी, देव द्विवेदी,श्रीकांत शर्मा, सहित पूरे मोहल्लेवासियों की उपस्थिति रही तो वही कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया हनुमान चालीसा का पाठ किया गया व आयोजक नितेश सोनी ने कहा कि पूरा भारत देश इस 5 अगस्त भूमिपूजन का खुशिया मना रहे है बड़े ही गर्व की बात है कि हमारे जीवन काल मे हमें आज प्रभु श्री राम जी की जन्मभूमिपूजन देखने व सुनने को मिला जिसकी कल्पना हम नही कर सकते इतने खुसी है आज तो आज बेरला नगर के सोनी पारा बेरला में हमने द्वीपप्रज्वलन कर एक छोटी से प्रयास कर खुशिया मनाई

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button