छत्तीसगढ़

कोंडागांव पुलिस: वर्षो से लंबित पड़े जप्त 13 मोटर सायकल को उनके स्वामियों के सुपुर्द किया

कोंडागांव/फरसगांव। पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ तिवारी भापुसे द्वारा चलाये जा रहे जप्ती वाहन निराकरण अभियान के तहत थाना फरसगांव मे वर्षो लंबित माल जैसे वाहन एवं अन्य वस्तुओं को सुव्यस्थित किया गया है। जप्त वाहन के निराकरण हेतु अभियान चलाकर वाहन मालिकों का पता लगाया गया इसी तारतम्यम मे आज दिनांक 05/08/20 को थाना फरसगांव मे 13 लंबित मोटर सायकल को उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया।

सुपुर्दनामें में दिये गये वाहनों में से सन् 2016 के 03, 2017 के 02, 2018 के 04, 2020 के 01 वाहन है। उक्त सभी एक्सीडेंट के प्रकरण वाहन है तथा 03 वाहन ऐसे हैं जिसमें प्रार्थी स्वयं चलाकर एक्सीडेंट हो जाने से प्रार्थी को ईलाज वास्ते फरसगांव अस्पताल छोड़ा गया था। जिन्हे रिफर करने से हायर सेंटर ईलाज हेतु गये थे तथा वाहन को थाने में लाकर सुरक्षार्थ रखा गया था। प्रार्थी के द्वारा वाहन को थाने में आकर प्राप्त नहीं करने पर उनसे संपर्क करके वाहन को सुपुर्द किया गया।

इसके अतंर्गत (1) हिरो स्पेलडर प्रो सीजी- 17 केएच- 6714 (2) होण्डा साईन सीजी- 05 के- 5068 (3) बजाज प्लसर सीजी-19 बीसी- 2790 (4) हिरो एचएफ डीलक्स सीजी-17 केजी- 4544 (5) हिरो एचएफ डीलक्स सीजी- 27 जे- 2835 (6) हिरो एचएफ डीलक्स सीजी- 27 बी- 2421 (7) हिरो एचएफ डीलक्स सीजी-17 केएफ- 0714 (8) हिरो होण्डा एचएफ डीलक्स सीजी- 17 के- 3321 (9) हिरो होण्डा स्पेलडण्र प्रो सीजी-27 ए- 4370 (10) याम्हा एसजेडआर सीजी-17 केसी- 6415 (11) हिरो एचएफ डीलक्स सीजी-27 बी-1832 (12)हिरो एचएफ डीलक्स सीजी- 27 एच- 2899 (13) बजाज प्लेटिना सीजी- 04 डब्लू – 7166 वाहन शामील हैं।

उपरोक्त वाहनों के स्वामियों को सूचित कर वाहन सुपुर्दनामें में देने हेतु थाना तलब किया गया था, जो सभी वाहन स्वामी अपने रिस्तेदारो के साथ वाहन प्राप्त करने थाना पहुचे थे, जिन्हे थाने में स्वल्पाहार के साथ मोटर सायकल सुपुर्द किया गया। वाहन मिलने के पश्चात सभी वाहन स्वामियों ने अत्यंत हर्ष व्यक्त किया तथा पुलिस की इस पहल को सराहा एवं पुलिस कप्तान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुय कहा कि पुलिस द्वारा स्वय ही वाहनदेने से उनका खर्च बच गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय की पहल से जिले में अब तक 25 वाहनों को वाहन स्वामियों को प्रदाय किया जा चुका है l तथा थानो में जप्त लगभग 380 वाहनों को सूचीबद्ध किया जाकर वाहनों के निराकरण की कार्यवाही की जा रही है तथा वाहन स्वामियों का पता तलाश किया जा रहा है।

http://sabkasandesh.com/archives/70140

http://sabkasandesh.com/archives/70137

 

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button