रिसाली निगम ने शुरू किया जगह जगह लोगों का कोरोना टेस्ट करना
पहले ही दिन 20 लोगों की किये जांच
आज निगम के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में लगेगा शिविर
भिलाई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रिसाली निगम क्षेत्र में अलग-अलग स्थलों पर कर्मचारियों व नागरिकों का सैंपल कलेक्ट कर जांच की जाएगी। अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर अभियान की शुरूवात बुधवार से की गई। पहले दिन कुल 20 लोगों का नोजल व ओरल स्वाब कलेक्ट किया गया।
जिला स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स डा. आशा दास, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट राम प्रकाश व वार्ड ब्वाय मुकेश सुबह 10 बजे रूआबांधा स्थित कचरा पृथक्करण केन्द्र पहुंचे। जहां कार्यरत 11 महिलाओं का सैंपल लिया गया। इसके अलावा जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम टंकी मरोदा स्वास्थ्य केन्द्र पहुंची जंहा पर 9 नागरिकों का सैंपल लिया गया।
आज स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में शिविर
गुरूवार को कृष्णा टाकिज रोड स्थित रिसाली निगम के स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में कोविड-19 कार्यक्रम के तहत सैंपल कलेक्ट करने शिविर लगाया जाएगा। जिसमें फुटकर व्यापारी से लेकर दुकान संचालक समेंत निगम कर्मचारियों का सैंपल लिया जाएगा। रिसाली क्षेत्र के नागरिक कोरोना जांच कराने निगम के स्वास्थ्य प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा (9893526715) व स्वास्थ्य विभाग के जोनल सतीश देवांगन (7024412961) से संपर्क कर अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर नोट करा सकते है।
(बाक्स)
साड़ी बेचने वाले से वसूला चार सौ रूपये जुर्माना
बुधवार को रिसाली निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम मरोदा टंकी, स्टेशन मरोदा व नेवई बाजार क्षेत्र का भ्रमण की। राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की टीम ने निर्धारित समय के बाद फल-सब्जी बेचने वालों को समझाइस देकर गुमटी व ठेला को बंद कराया। वही स्टेशन मरोदा मे पसरा लगाकर साड़ी बेचने वाले बबन शाह से 400 रूपए जुर्माना वसूला। असके अलावा बिना मास्क पहने सब्जी बेचने वाले 2 लोगों से 200 रूपए अर्थदण्ड वसूला। टीम ने उमरपोटी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यापारियों को निर्धारित समय तक व्यापार करने की समझाइस दी।