अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन पर ट्विनसिटी के लोगों ने मनाया जश्र

घर लोगों ने दीपक जलाकर किये रौशनी
शहर से लेकर गांव तक रहा दीपावली सा माहौल
भिलाई। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के साथ ही भिलाई-दुर्ग सहित आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन के बावजूद लोगों का जर्बदस्त उत्साह देखते बना। कई जगह लोगों ने जयश्रीराम का का जमकर नारा लगाते हुए जश्र मनाये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मौजूदगी में हुए भूमिपूजन के पश्चात सनातन धर्मावलिंबियों में उत्साह देखते बना। शहर से लेकर गांव तक आज शाम को दीपावली के जैसा माहौल जगह जगह दिखाई दिया। घर के बाहर रौशनी करने के इरादे से लोगों ने बड़ी संख्या में मिट्टी के दीये पहले ही खरीद लिए थे। भूमिपूजन के बाद राम-राम और जय श्रीराम का जयकारा लोगों के बीच प्रत्यक्ष व दूरभाष के माध्यम से गूंजता रहा। इस एतिहासिक क्षण को अपने जीवनकाल का महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए लोगों में एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला लगातार चलता रहा।
अयोध्या में राममंदिर निर्माण का भूमिपूजन सनातन धर्मावलंबियों के लिए एक लंबा इंतजार के बाद मिला अवसर रहा है। लिहाजा इस दिन को यादगार बनाने की तैयारी में भिलाई-दुर्ग और इससे जुड़ी नजदीकी नगरीय क्षेत्र भिलाई-3, चरोदा, कुम्हारी और जामुल के साथ ही समीप के गांवों में रहने वाले पिछले कई दिनों से जुटे हुए थे। सभी ने आज की शाम 7 बजे अपने-अपने घर के बाहर दीपक जलाया जिससे दिवाली कई जगहों पर दिवाली जैसा नजारा देखने को मिला।
उल्लेखनीय है कि भिलाई-दुर्ग के शहरी इलाकों में 6 अगस्त तक लॉकडाउन प्रभावी है। इस वजह से आज राममंदिर के भूमिपूजन का लोगों में बना उत्साह खुलकर इजहार नहीं हो सका। फिर भी लोगों ने आसपड़ोस में रहने वालों के संग फिजीकली डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक-दूसरे को इस एतिहासिक दिन की बधाई देने में कोई चूक नहीं की। वहीं अनेक लोगों ने अपने मोबाइल फोन सहित अन्य सोशल मीडिया में बधाईयों का आदान प्रदान किया।
घर घर जला दिया एक दीया ननिहाल में के नारे के साथ
ट्वीनसिटी में प्रदेश की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के एतिहासिक दिन को यादगार बनाने जबरदस्त उत्साह बना रहा। कांग्रेस ने श्रीराम के नाम एक दीया ननिहाल में का नारा देकर आज शाम को प्रत्येक घर में रौशनी करने का आह्वान किया। उल्लेखनीय है कि भगवान श्रीराम का ननिहाल दक्षिण कौशल छत्तीसगढ़ में है। कांग्रेसजनों ने छत्तीसगढ़ की बेटी माता कौशल्या के पुत्र तथा वनवान के दौरान सबरी के जूठे बेर खाने वाले भगवान श्रीराम के नाम पर आज शाम को घर-घर दीपक जलाने की अपील करते हुए तैयारी पूरी कर ली है।