श्री राम जन्मभूमि पूजन को यादगार बनाने हथमुड़ी वासियों ने निकाली भव्य रथ यात्रा ।।

।। श्री राम जन्मभूमि पूजन को यादगार बनाने हथमुड़ी वासियों ने निकाली भव्य रथ यात्रा ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
समीपस्थ ग्राम हथमुड़ी में 5 अगस्त को अयोध्या उत्तर प्रदेश में श्री राम जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन को यादगार बनाने के लिए ग्राम वासियों ने ग्राम के ही डीलवा पारा स्थित सार्वजनिक मंच में श्री राम के नाम पर पूजा पाठ एवं हवन किए, भंडारा का भी आयोजन किया गया एवं रथ में श्री राम दरबार का झांकी हवन स्थल से प्रारंभ कर पूरे ग्राम में भ्रमण कराया ।
इस दौरान ग्राम के आदर्श रामायण मंडली, महामाया समिति, प्रभु कृपा सेवा समिति, यादव रामायण मंडली आदि समितियों के साथ ही साथ ग्राम के समस्त माताएं बहने एवं ऊर्जावान साथियों ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान दिया। राम झांकी के नगर भ्रमण के दरमियान प्रत्येक घरों में राम भक्तों ने प्रसाद का वितरण किया एवं ग्राम के समस्त हरि कीर्तन मंडलियों ने श्री रामरथ के अगुवाई करते हुए श्री रामधुनी का भजन कीर्तन करते रहे। रामरथ के ग्राम भ्रमण के दरमियान माताएं बहने अपने-अपने द्वार के सामने चौक बनाकर 5 – 5 दीपक जलाकर रखें एवं भगवान श्री रामचंद्र जी की झांकी का पूजन किए।
पूजन कर अन्न एवं श्रीफल एवं पैसों से श्रीराम झांसी को भेट कर अपने आप को धन्य मानते हुए 5 अगस्त सन 2020 को श्री राम जन्मभूमि अयोध्या के भूमि पूजन को हथमुड़ी वासियों ने अपने ग्राम में यादगार एवं अमर बना दिए। कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासियों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई अपनी-अपनी सहभागिता दिए । शुरू से अंत तक प्रभु कृपा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवंशी ने अपनी ओजस्वी वाणी से बखूबी संचालन किया । कार्यक्रम में लोगों ने सैनिटाइजर का प्रयोग कर सामाजिक दूरी का भी पालन किया ।।