छत्तीसगढ़

प्रदेश सतनामी समाज युवा के रायपुर संभाग मीडिया प्रभारी बनाएं गए भूपेन्द्र कुमार घृतलहरे

प्रदेश सतनामी समाज युवा के रायपुर संभाग मीडिया प्रभारी बनाएं गए भूपेन्द्र कुमार घृतलहरे

सबका संदेश जिला
ब्यरो चीफ कान्हा तिवारी-

प्रदेश सतनामी समाज युवा के प्रदेश अध्यक्ष मा. दीपक मिरी जी की अनुशंसा से रायपुर संभाग अध्यक्ष भूपेन्द्र घृतलहरे के द्वारा भूपेन्द्र कुमार घृत लहरे पिता श्री पीलाराम घृतलहरे को रायपुर संभाग का मीडिया प्रभारी नियुक्त किए जाने पर समस्त सतनामी समाज में एवं उनके मित्रों में हर्ष व्याप्त है । इस अवसर पर उन्होने कहा है कि वे माननीय दीपक मिरी के बहुत आभारी है और उन्होने जो भरोसा मुझ पर जताया है मै उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करुँगा । उन्होने समाज के दायित्वों को सही तरीके से निभाने की बात कही गई है । भूपेन्द्र कुमार घृतलहरे ने रायपुर संभाग में जगह देने पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी व् अपने मित्र भूपेन्द्र घृतलहरे सहित समाज के समस्त पदाधिकारियों को कोटि कोटि धन्यवाद दिया है और समाज के द्वारा दिए गए दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाने की बात कही गई है । विदित हो कि वे समाज हित मे तो काम करते ही है साथ ही भूपेन्द्र कुमार घृतलहरे सामाजिक कार्यकर्ता होने के साथ साथ एक पत्रकार भी हैं वह भूमि एक्सप्रेस न्यूज चैनल के संपादक हैं । इसी को देखते हुए समाज के द्वारा उनको मीडिया जगत में पकड़ होने की वजह से संभाग मीडिया प्रभारी बनाएं गए हैं।

Related Articles

Back to top button