महापौर के मार्गदर्शन में शिक्षक नगर, बैगापारा वार्ड में कराया गया सेनेटाईज
संक्रामण पॉजिटीव मिलते ही शिक्षा प्रभारी व पार्षद हुए सक्रिय
दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग के शिक्षक नगर वार्ड में 9 कोरोना संक्रमित पॉजीटिव मिलने के बाद पूरा शहर अलर्ट हो गया। निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने भी सजगता का परिचय देते हुये शिक्षक नगर वार्ड और बैगापारा वार्ड क्षेत्र में सेनेटाईज करने निगम अधिकारियों को निर्देश दिये। महापौर की मंशा के अनुरुप शिक्षा प्रभारी व पार्षद मनदीप सिंह भाटिया द्वारा वार्ड के प्रत्येक गलियों, मार्ग और मोहल्ले में जाकर क्षेत्र में दवाई का छिड़काव कराकर सेनेटाईज कराया गया। इस दौरान निगम स्वास्थ्य विभाग का दरोगा, सुपरवाईजर और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि महापौर एवं एमआईसी की टीम कोरोना संक्रमण के बचाव और उसके उपयों का कार्य निरंतर सक्रियता साथ किया जा रहा हैं । इस दिशा में शिक्षक नगर वार्ड में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद क्षेत्र को क्वारेंटाईन घोषित किया गया है। महापौर श्री बाकलीवाल के मार्गदर्शन में वार्ड पार्षद मनदीप सिंह भाटिया ने शिक्षक नगर के सभी गलियों, 40 क्वाटर क्षेत्र, लुचकी पारा तालाब नीचे, मान होटल से हरना बांधा रोड तक क्षेत्र में छोटी सीकर मशीन से दवाई का छिड़काव कर क्षेत्र को सेनेटाईज किया गया। इसी प्रकार बैगापपारा वार्ड में त्रिशुल चैक क्षेत्र, कायस्थ पारा आदि जगहों पर सेनेटाईजर का छिड़काव किया गया। महापौर व पार्षद श्री भाटिया ने क्षेत्र वासियों से अपील कर कहा है कि जिले में कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है सोशल डिस्टेंस और सेनेटाईजर का उपयोग ही इसका बचाव है। अत: बिना वजह घर से बाहर न निकलें, झुण्ड में ना रहें। दूरी बनाकर रखें। कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने वाला वायरस है। आपकी सजगता और दूरी ही संक्रमण की रोकथाम का उपाय है। स्वस्थ रहे, सुरक्षित रहें।