छत्तीसगढ़

कोरोना के साए में मनाया गया देसी फ्रेंडशिप डे- भोजली, नावतलाब पर किया गया भोजली विसर्जन ,भोजली देवी को प्रसन्न कर की गई अच्छी वर्षा और अच्छी फसल की कामना

कोरोना के साए में मनाया गया देसी फ्रेंडशिप डे- भोजली, नावतलाब पर किया गया भोजली विसर्जन ,भोजली देवी को प्रसन्न कर की गई अच्छी वर्षा और अच्छी फसल की कामना

रिपोर्ट कान्हा तिवारी
कोरोना संकट और बारिश भी भोजली के उत्साह को नहीं रोक पाये। इस रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया गया और 2 दिन बाद ही मंगलवार को देशी फ्रेंडशिप डे यानी भोजली का पर्व मनाया गया। इस वर्ष कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हुए और इस पर्व को भी औपचारिकता निभाते हुए ही मनाया गया। रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाए जाने वाले इस पर्व को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में गजब का उत्साह दिखता है। यह देसी फ्रेंडशिप डे भी है जब भोजली विसर्जन के बाद एक दूसरे के कान में भोजली लगाकर मितान यानी मित्र बनाया जाता है ,जिसे ताउम्र निभाने की परंपरा है।

नाग पंचमी के अगले दिन टोकरिओ में बोए गए अन्न के दानो ने भोजली का रूप ले लिया था, जिन्हें सर पर रख कर महिलाएं और युवतियां नदी और तालाबों में पहुंची। इस वर्ष बारिश के कारण छातो के सहारे बहुत कम संख्या में भोजली लिए महिलाएं पुटपुरा नावतलाब तक पहुंची । नागपंचमी के दूसरे दिन टोकने में मिट्टी रखकर उसमें गेहूं बोए गए थे जिन्हें मंगलवार को तालाब में विसर्जित किया गया। इसे विसर्जित करते हुए खुशहाली और अच्छी फसल की कामना की गई ।इस दौरान महिलाएं देवी गंगा, देवी गंगा लहर तूरंगा जैसे जस गीत भी गाती रही। मान्यता है कि अच्छी भोजली अच्छी फसल की प्रतीक है ।भोजली देवी को प्रसन्न कर अच्छी वर्षा और अच्छी फसल की कामना की जाती है। इसके बाद हरे पीले भोजली भेंट कर मितान और गिंया बदने की परंपरा निभाई गई ।अपने घर के बड़ों के सामने जीवन भर एक दूसरे का नाम नहीं लेने का वचन दिया गया । छत्तीसगढ़ी लोक पर्व भोजली को लेकर इस बार उत्साह कुछ कम दिखा। भादो कृष्ण पक्ष की प्रथमा को मनाए जाने वाले इस पर्व पर भी कोरोना का प्रकोप नजर आया।
भोजली त्यौहार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए ग्राम के पंच एवं सरपंच दिखे वहीं प्रत्येक घर में एक एक पाव आधा आधा किलो के रूप में गेहूं बांटा गया था ताकि ग्राम के सभी नागरिक एवं बच्चे और माताएं भोजली का आनंद उठा पाए वही ग्राम पंचायत के जवाबदार लोगों ने यह कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए भोजली प्रतियोगिता का भी कार्यक्रम रखा था जिसमें प्रथम इनाम साड़ी का रखा गया था वहीं द्वितीय इनाम ₹500 का रखा गया था और तृतीय ईनाम ₹350 रखा गया था तो वही प्रथम ग्राम पंचायत पुटपुरा के वार्ड क्रमांक 5 की की महिला संतोषी राठौर एवं दमयंती राठौर वार्ड क्रमांक छह से प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं तृतीय स्थान में प्रिया राठौर रूपाली तिवारी एवं जीतू उन्होंने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही पुटपुरा के नागरिक उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button