खास खबर
ग्राम भण्डार में एक माह तक का अखण्ड रामायण का समापन में शामिल हुए भीरा सरपंच गोरेलाल चंद्रवंशी
जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला
बोड़ला(सबका संदेश):- ग्राम भंडार में ग्रामवासियों के सहयोग से एक माह का अखंड रामायण रखा गया था जिसको आज ग्राम पंचायत भीरा सरपंच के उपस्थित में समापन किया और साथ मे ग्राम भंडार में सोशल डिस्टेंस एवं कोरोना वॉयरस को देखते हुए ग्रामवासियों के द्वारा रामायण पूजा एवं भोजली विसर्जन के साथ साथ कलश यात्रा का कार्यक्रम रखा गया सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए ग्राम के तालाब में भोजली माता का विसर्जन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य बोड़ला राजकुमार मेरावी एवं ग्राम पंचायत भीरा के सरपंच श्री गोरे लाल चंद्रवंशी एवं लोमश पटेल, पंचराम पटेल,मुन्ना,कैलाश पटेल,बोड़ला वाले महाराज एवं ग्राम भंडार के समस्त ग्रामीण उपस्थित थे !
खबरों या विज्ञपनों हेतु सम्पर्क करें
09131305298/09111212085