छत्तीसगढ़

21 किलो अनाज से बनेगी राम मंदिर की रंगोली

21 किलो अनाज से बनेगी राम मंदिर की रंगोली 

डोंगरगढ- कल 5 अगस्त को वो ऐतिहासिक दिन है जो 500 वर्ष बाद इस आधुनिक युग की नयी पीढ़ी के जीवनकाल में आ रहा है कल भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में उनके भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया जाएगा जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह व भक्ति का माहौल है इसी कड़ी में धर्मनगरी डोंगरगढ में भी भक्तिमय वातावरण बना हुआ है यहाँ पर श्री हनुमान भक्त युवा समिति के द्वारा संकल्प राम मंदिर निर्माण को लेकर अनेकों आयोजन संपन्न हुए अब वह शुभ घड़ी आ गई है जिसमें प्रभु श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है। हनुमान भक्त समिति ने सभी धर्मप्रेमियों से अपने घर के समीप एक पौधा लगाने का आव्हान किया है जो इस ऐतिहासिक दिन की याद हर वर्ष दिलाता रहेगा। 5 अगस्त के शुभ दिन हम सब के लिए सबसे महत्वपूर्ण और विशेष दिन के रूप में सदैव याद किया जाएगा कि इस ऐतिहासिक निर्णय के हम सभी साक्षी है यह बहुत ही गर्व की बात है अपने घर आँगन पर रंगोली डाले व घर, दुकान, आफिस, कार्यस्थल, फैक्ट्री सभी स्थानों पर ज्यादा से ज्यादा दीपकों को प्रज्वलित करे घर के आस पास मंदिर में आरती करें सभी को भूमिपूजन उत्सव की बधाई दे भारत वर्ष को ही नहीं पुरे विश्व को हिन्दू धर्म की शक्ति से परीचित कराये।

समिति के हनी गुप्ता ने कहा- 5 अगस्त 2020 बुधवार यह वह दिन होगा जिस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मस्थान सरयू के तट अयोध्या की पावन भूमि पर भगवान श्रीराम के भव्य राम मंदिर निर्माण का भुमिपुजन होगा 500 साल बाद कि सबसे भाग्यशाली पीढ़ी हैं जो हिन्दू स्वाभिमान की पुनर्स्थापना देखेंगे राम मंदिर आंदोलन में अपने प्राणों के निछावर किये उन सभी कारसेवकों को हमारा शत् शत् नमन।

Related Articles

Back to top button