छत्तीसगढ़

मास्क नहीं पहनने वाले 39 लोगों पर लगा स्पॉट फाइन

 

मास्क नहीं पहनने वाले 39 लोगों पर लगा स्पॉट फाइन

नारायणपुर 2 अगस्त 2020 -जिले में रक्षाबंधन पर्व की खरीदी एवं अन्य कार्यों से बाहर निकले लोगों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर आज रविवार 2 अगस्त को नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा 39 लोगों पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है। आज नगर पालिका दल द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थल, दुकानों, मिठाई दुकानों एवं बाजार क्षेत्र में बिना मास्क के पाये गये 39 व्यक्तियों पर प्रति व्यक्ति 100 रूपए का स्थल पर ही स्पॉट फाइन की कार्रवाई की गई है। इस प्रकार 3900 रूपए का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही दुकानदारों एवं ग्राहकों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में अधिक व्यक्तियों के नहीं रहने की समझाईश दी गई। नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं एक समय में एक दुकान के अंदर अनुमति व्यक्तियों से अधिक व्यक्ति पाये जाने पर स्पॉट फाइन करने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जब भी घर से बाहर निकले शासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जारी एडवाईजरी का पालन जरूर करें।

Related Articles

Back to top button