छत्तीसगढ़

बसंतपुर- बस्तीबगरा मुख्यमार्ग की पुलिया जर्जर

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ पेंड्रा- बसंतपुर- बस्तीबगरा मुख्यमार्ग की पुलिया जर्जर होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना ही सकती है। इसकी जानकारी विभाग के अधिकारी को है इसके बाद उदासीनता बरत रहे हैं। इससे किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो जाए तो ताज्जुब नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मरवाही विकासखंड के अंतर्गत बसंतपुर-बस्तीबगरा से कोरबा जाने वाली मुख्य मार्ग में आमाडांड़, घघरा गांव के पहले मुख्य मार्ग में पीडब्ल्यूडी के द्वारा सन 1995 में पुलिया का निर्माण किया गया था चूंकि यह पुलिया मुख्यमार्ग में है। इसमें दिन भर में लगभग सौ से ऊपर छोटी बड़ी और भारी वाहन पार होते हैं। बड़ी संख्या में कोरबा की ओर से आने वाली बसें इस मार्ग से पार होती है। लगभग 24 वर्ष पूर्व निर्मित पुल की स्थिति इस कदर खराब हो गई है कि जानलेवा हो गई है। पुलिया में गिट्टी उखड़ जाने से छड़ें दिखने लगी है। इसके कारण इस मार्ग में आने वाले दुपहयिा वाहन चालक को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में क्षेत्र के लोगों ने पीडब्ल्यूूडी विभाग के अधिकारी कर्मचारी से शिकायत किया इसके बाद समस्या दूर नहीं हो रही है। शायद उन्हें किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। मुख्य मार्ग के किनारे बीस से ज्यादा गांव के लोग प्रतिदिन पेंड्रा आना-जाना करते हैं वे खस्ताहाल सड़क की स्थिति देखकर कोसते रहते हैं।

रिपेरिंग नहीं कराई गई

कोड़गार के सरपंच पवन सिंह ने बताया कि इस मार्ग के माध्यम से सभी ग्रामीणों का आना-जाना लगा रहता है। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं और पुलिया की भी हालत जर्जर हो गई है। यदि समय पर इस पुलिया की रिपेरिंग नहीं कराई गई तो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

कई बार शिकायत की गई

सरखोर पंचायत के सरपंच जुगन सिंह ने बताया कि आने जाने के लिए इसी मार्ग का उपयोग करना पड़ता है। पुलिया की हालत बहुत जर्जर हो गई है। कई बार इसकी शिकायत की गई है पर आज तक न तो जन प्रतिनिधियों की ओर ना ही अधिकारियों की नजर इस पुलिया में पड़ी है। इससे कभी भी कोई दुर्घटना घटी सकती है।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button