स्मार्ट फोन एवं नेटवर्क विहीन शालाओं मे पढाई तुहर दुवार कार्यक्रम अंतर्गत मोहल्ला क्लास संचालित

स्मार्ट फोन एवं नेटवर्क विहीन शालाओं मे
पढाई तुहर दुवार कार्यक्रम अंतर्गत मोहल्ला क्लास संचालित
कांकेर कलेक्टर के.एल. चौहान के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे एवं मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन आनंद गुप्ता की मार्गदर्शन में जिले मे संचालित हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी, माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के शिक्षकों द्वारा नियमित रूप से cgschool.in के माध्यम से ऑनलाइन क्लास ली जा रही है कांकेर जिला के शिक्षकों द्वारा इस पोर्टल पर 1936 पठन सामग्री अपलोड की गई है जिससे बच्चे अपने आईडी पासवर्ड के माध्यम से पढ़ाई कर रहे हैं एवं जहां पर नेटवर्क सुविधा उपलब्ध नहीं है और जिन बच्चों के पास स्मार्टफोन की सुविधा उपलब्ध नहीं है इन बच्चों के लिए जिले के विभिन्न शालाओं में मोहल्ला क्लास गांव के सामुदायिक भवन एवं सांस्कृतिक भवनों में पालकों के सहयोग से संचालित की जा रही है जहां शिक्षकों के द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार सैनिटाइजर, मास्क सोशलडिस्टेंसींग आदि का पालन करते हुए क्लास का संचालन किया जा रहा है। जिले में कुल 2441 शालाएं संचालित है जहां 7784 शिक्षक, शिक्षिकाएं पदस्थ हैं। टेलीग्राम समूह में कुल 7759 शिक्षक, शिक्षिकाएं पंजीकृत हैं जिनके माध्यम से शाला स्तर पर बने व्हाट्सएप समूह से शैक्षिक गतिविधियां बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है। राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक आनंद गुप्ता ने बताया कि कांकेर जिले में कुल दर्ज विद्यार्थियों की संख्या 123367 है, इनमें से 63737 विद्यार्थी cgschool.in में पंजीकृत हैं एवं 69047 बच्चों, पलकों के पास स्मार्टफोन है तथा 54320 बच्चों के पास स्मार्टफोन सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिन्हें मोहल्ला क्लास के माध्यम से शिक्षा प्रदान की जा रही है।