चरोदा निगम में स्व.सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने दिया गया प्रशिक्षण
भिलाई । नगर पालिक निगम, भिलाई-चरौदा क्षत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 37 सिरसा भाठा में गोधन न्याय योजनांतर्गत वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण के लिये स्व.सहायता समूह के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर की पहल पर प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विभाग दुर्ग से संयुक्त संचालक राठौर, उप संचालक बंजारी, विषय विशेषज्ञ जैन द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाना, स्व.सहायता समूह के महिलाओं को सहज ढंग से प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया।
वर्मी कम्पोस्ट खाद के बढ़ते हुये मांग, कृषि नीति पर अपनायें जाने से स्व.सहायता समूह के साथ-साथ किसान भाईयों को इससे अधिक फायदा मिलेगा और इसकी मांग आने वाले समय में और भी बढ़ेगा। निगम आयुक्त ने कम्पोस्ट खाद की गुणवत्ता बताते हुये किसान भाईयों से अपील की है कि किसान भाई खुद इस खाद का उपयोग करें और विभिन्न प्रकार रासायनिक खादों में होने वाले व्यय में कटौती करके अपनी आय में बढ़ोत्तरी करें। इस दौरान निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वरी चंद्राकर, सहायक अभियंता विमल शर्मा, डीके पाण्डेय, उपअभियंता प्रशांत शुक्ला, मुकेश चंद्राकर, स्वास्छता निरीक्षक बीनू वर्मा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी निगम जनसंपर्क प्रभारी राजू वर्मा के द्वारा दिया गया।