जप जप समिति द्वारा की जा रही कार्य काफी सराहनीय व प्रेरणादायक है

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-कबीरधाम जिले में भी संक्रमण से त्राहि मचे लोगो के बीच कुछ लोग लूटने में लगे वही कुछ संस्था व समाज के लोग दिल खोलकर तन मन धन से जरूरत मन्द की सेवा में लगे है ऐसे समाज व संस्था व व्यक्तिगत सेवा करने वालो को सलाम है ऐसी ही एक
संस्था “जप जप सेवा समिति” के द्वारा लगातार सेवा के कार्य करते आ रही बेसहारा और बे घर लोगो के लिये भोजन कि व्यवस्था कर रही है, वही अब तक 120 पैकेट
राशन का वितरण कर चुकी है जिनके पास राशन कार्ड नही है या कही से उनके राशन की व्यवस्था नही हो पा रही ऐसे लोगो तक राशन पहुचाने की व्यवस्था हमारी समिति कर
रही है ,और उसी कड़ी में हमारे देश के जवान जो रात दिन देश की सेवा में लगे है उनके लिये ठंडे पानी की बेवस्ता हमारी समिति चौक में मिट्टी के घड़े की व्यवस्था की है जिससे उन्हें ठंडा और शुद्ध पानी की व्यवस्था हो सके ऐसे ही छोटी छोटी सेवा जप जप सेवा समिति के लोग करते आ रहे है।और समिति के तरफ से रविवार रात्रि में लाइट बन्द कर 9 बजे दीपक जलाने की भी अपील लोगो से कर रही है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100