छत्तीसगढ़

बेरोजगार प्रेरकों ने पंचायत मंत्री को राखी के माध्यम से भेजा उनके वायदे पूरे करने का संदेश

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ प्रेरक पंचायत कल्याण संघ के आह्वान पर जिला प्रेरक संघ कोंडागांव के द्वारा सभी महिला प्रेरक बहन की ओर से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, एवं स्वास्थ्यमंत्री श्री टी. एस. सिंहदेव, बस्तर सांसद श्री दीपक बैज विधायक श्री मोहन मरकाम को  राखी के साथ ज्ञापन भेजी और उनके सरकार आने के पूर्व किये वायदे को याद दिलाई।

प्रदेश सचिव व जिला अध्यक्ष लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में प्रदेश के 16802 प्रेरक में से महिला प्रेरक के द्वारा अपने क्षेत्र के विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री के नाम से प्रेरक बहन को ज्ञापन के साथ राखी भेजने का निर्णय लिया था जिसे सम्पूर्ण राज्य के प्रेरक बहन बीड़ा उठाई है। महिला प्रेरकों ने बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के कार्यरत प्रेरक पिछले दो साल से बेरोजगार हो गये है। रोजगार के लिए उन्हें ठोकरे खानी पड़ रही है। शासन प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है। जिसके कारण ही कई वर्षो तक सेवा देने के बाद आज प्रेरक बेरोजगार हो गए हैं। चुनाव से पूर्व टी. एस. सिंहदेव के द्वारा प्रेरक को नियमित रोजगार देने का लिखित वादा किया गया था जिसे आज पर्यन्त तक नही किया गया है। इसलिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित कोंडागांव विधायक व अध्यक्ष प्रदेश कॉग्रेस कमेटी मोहन मरकाम को पोस्ट के माध्यम से ज्ञापन के साथ राखी भेजी गई है।

गाना बनाकर सोशल मीडिया में एक्टिव

जिला प्रेरक संघ की महिला पदधारी में कुमारी तुलेश्वरी मरकाम व सरिता राठौर ने रक्षाबंधन पर्व को लेकर गाना भी बनाया है, जिसे सोशल मीडिया में पोस्ट कर प्रेरकों ने रखी के बंधन को निभाने रोजगार की मांग की है।
महिला प्रेरक सोशल मीडिया में एक्टिव है। व्हाट्सएप ग्रुप में गाना की विडियो डालकर महिलाएं मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री समेत जिले के प्रभारी मंत्री को स्थायी रोजगार दिलाने की मांग रख रही है।पिछले 15 दिनों से व्हाट्सएप ग्रुप में महिला प्रेरकों का यह वीडियो जमकर वायरल भी हो रहा है।

http://sabkasandesh.com/archives/69663

http://sabkasandesh.com/archives/69706

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button