लावारिस हालात में मिली विक्षिप्त महिला, सूचना मिलने के कई घटों बाद पहुँची पुलिस ने पहुँचाया अस्पताल
कोण्डागांव। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लावारिस हालत में एक विक्षिप्त महिला के सोए पड़े होने की सूचना प्रेस प्रतिनिधियों से मिलने पर कई घण्टो के बाद कोतवाली पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए जिला अस्पताल पहुंचाया। उक्त मामले में 31 जुलाई की पूर्वाह्न 11 बजे एक जागरुक नागरिक के द्वारा एक प्रेस प्रतिनिधि को सूचना दी गई कि ग्राम मसोरा के समीप स्थित टोल प्लाजा से तकरीबन 300 मीटर आगे एनएच 30 पर सड़क दुर्घटना घटित हुई है और किसी व्यक्ति का मृत शरीर सड़क के किनारे पड़ा है, जिसे कपडे से ढंक कर उसके चारों ओर पत्थर आदि रख दिया गया है।
उक्त सूचना यातायात पुलिस प्रभारी रविशंकर पाण्डे से साझा करने के बाद मामले को तसदीक करने जब दो प्रेस प्रतिनिधि राजीव गुप्ता एवं बिरज नाग मौके पर पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि वहां कोई सड़क दुर्घटना नहीं हुआ है और न ही किसी का शव है बल्कि उक्त स्थान पर एक विक्षिप्त महिला बदहवास हालत में कपडा ओढ़कर सड़क के किनारे पड़ी हुई है और उसके आसपास कपडे, पानी की बोतल, खाने का कुछ सामान, पेड़ के पत्ते, प्लास्टिक की बोरियां रखी हुई है। जिसे ही चार पहिया वाहन में बैठे जागरुक नागरिक ने दुर्घटना में किसी की मौत के बाद पडे शव का अनुमान लगाकर उसकी सूचना प्रेस प्रतिनिधि को दी थी। उक्त मामले की जानकारी दुबारा मौके पर संबंधित पुलिस अधिकारी को दी गई पर किसी पर किसी अन्यत्र जगह दुर्घटना में जाना बताकर मौके पर काफी देर इंतजार करने के बाद भी पुलिस का कोई अमला नही पहुंचा था। काफी घण्टे बीत जाने के बाद शाम रात को हमे पता चला कि निःशक्त विक्षिप्त महिला को कोण्डागांव पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा रेस्क्यु कर अस्पताल में भर्ती कराया गया और वर्तमान में उसके परिजनों की तलाश पुलिस विभाग द्वारा की जा रही है।