छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

लाक डाउन के बावजूद कर रहे थे दुकान का संचालन

निगम की टीम ने दुकानदारों सहित 31 लोगों से वसूला सत्रह हजार रूपए

भिलाई। लाक डाउन के दौरान दुकानों का आधा शटर डाउन कर व्यापार करने वालों के खिलाफ  नगर पालिक निगम की टीम ने कार्रवाई की। छूट प्राप्त 16 दुकानदारों सहित कुल 31 लोगों से 16950 रूपए जुर्माना वसूल किया गया। कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने रक्षाबंधन और ईद के त्योहार को ध्यान में रखते हुए लाकडाउन में निर्धारित दिन एवं समय तक दैनिक जरूरतों से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। कोरोना के संक्रमण के बचाव के लिए शासन की ओर से तय की गई कंडिकाओं का पालन करने की अपील की थी। इसके बावजूद कुछ दुकानदारों ने गैर जरूरी सामानों से संबंधित दुकानों को खोल कर व्यापार कर रहे थे। सोशल डिस्टेसिंग और चेहरे पर मास्क के नियम का पालन भी नहीं कर रहे थे। निर्धारित समय के बाद भी दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे। ऐसे लोगों के खिलाफ शुक्रवार को सभी जोन आयुक्त की टीम ने कार्रवाई की। जोन-1 की टीम ने 9 लोगों से 2700, जोन-2 की टीम ने 12 लोगों से 1050, जोन-3 की टीम ने 3 लोगों से 1400, जोन-4 की टीम ने 4 लोगों से 11200 और जोन-5 की टीम ने 3 लोगों से 600 रूपए जुर्माना वसूल किया।

Related Articles

Back to top button