एसएलआरएम सेंटर में गोबर खरीदी प्रारंभ,
विक्रय के लिए करा रहे हैं लोग अपना पंजीयन
भिलाई। नगर पालिक निगम के जोन-4 वीर शिवाजी नगर के अंतर्गत संचालित एसएलआरएम सेंटर में भी गोबर खरीदी प्रारंभ हो गई है। गोबर विक्रय के इच्छुक पशुपालक गोधन न्याय योजना के अंतर्गत अपना पंजीयन करा रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन के गोधन न्याय योजना के तहत 2 रूपए किलोग्राम की दर से गोबर बेच सकते हैं। जोन-4 के आयुक्त अमिताभ शर्मा ने बताया कि महापौर व विधायक श्री देवेन्द्र यादव और निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश के मुताबिक पशुपालकों का पंजीयन किया जा रहा है और गोबर खरीदी की जा रही है!
शहरी गौठान में गोबर बेचने 113 पशुपालक पंजीकृत
जोन-1 के आयुक्त सुनील अग्रहरि ने बताया कि जोन क्ष़ेत्र के 113 पशुपालकों ने पंजीयन कराया है। उनसे अब तक 59.82 क्विंटल गोबर खरीद चुके हैं। इसी प्रकार से निगम क्षेत्र के अन्य एसएलआरएम सेंटर में पंजीकृत पशुपालकों से गोबर खरीदा जा रहा है। बैंक खाता के माध्यम से पशुपालकों को भुगतान किया जाएगा।