जिला सहकारी बैंक दुर्ग के दो बैंक अधिकारी हुए सेवानिवृत्त

सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए दी गई विदाई
दुर्ग। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग से आज प्रधान कार्यालय दुर्ग में कार्यरत कृष्ण कुमार चन्द्राकर, शाखा प्रबंधक एवं लोचन कुमार नायक, सहायक मुख्य पर्यवेक्षक सेवानिवृत्त हुए।
इस अवसर पर बैंक अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सेवानिवृत्त हुए दोनो अधिकारियों को शाल, श्रीफल, स्मृतिचिन्ह एवं सेवा प्रमाणपत्र देकर भावभीनी विदाई दी गयी। श्री चन्द्राकर आडिट कक्ष में पदथ थे उन्होने 35 वर्ष बैंक में अपनी सेवाए दी तथा श्री नायक फिल्डकक्ष में पदस्थ थे उन्होनें 33 वर्ष बैंक में अपनी सेवाए दी। उक्त दोनो अधिकारी बैंक में महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थ थे एवं जिम्मेदारीपूर्वक अपने कार्यो का निर्वहन किया जिसके लिए बैंक के सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने बधाई देते हुए दीर्घायु एवं स्वच्छ जीवन की शुभकॉमनाए दी।
इस विदाई के अवसर पर श्रीमती अपेक्षा व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र देवांगन, बैंक अधिकारी ए.के.द्विवेदी, सुश्री कुसुम ठाकुर, एस.के.निवसरकर, हृदेष शर्मा, के.के.नायक अधीक्षक, दीनबंधु ठाकुर, टी.एल.चन्द्राकर, एस.पी.वाहने सहित प्रधान कार्यालय दुर्ग एवं शाखा दुर्ग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।