जिला अस्पताल परिसर के कुवे मे नरकंकाल मिलने से क्षेत्र मे सनसनी

दुर्ग । दुर्ग नगर निगम के द्वारा निगम क्षेत्र में बंद पड़े कुओ की साफ सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है, वही जिला अस्पताल के जिला सीएमओ कार्यलय के सामने बंद पड़े कुए की सफाई के दौरान नरकंकाल बरामद किया गया है । सफाई कर्मियों ने सफाई के दौरान जैसे ही नरकंकाल को देखा तो उनके होश उड़ गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । नरकंकाल को देखकर अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद शव को अधजली स्थिति में कुवे मे फेंका गया होगा । पुलिस ने नरमुंड व धड़ बरामद किया है । फिलहाल इसे फोरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है । आपको ज्ञात होगा की इन दिनों नगर निगम द्वारा पुराने स्थलों की सफाई को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। जिला अस्पताल परिसर में बने कुएं में काफी गंदगी भरी देख शुक्रवार सुबह सफाई करने के लिए निगम की टीम पहुंची थी । कर्मचारियों ने कचरा बाहर निकाला तो उसके साथ एक नरमुंड बाहर भी आ गया । यह देख सफाई कर्मी घबरा गए । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और मजदूरों को बुलाकर कुएं की सफाई शुरू कराई । इसके थोड़ी देर बाद शरीर के ऊपरी हिस्से का भी कंकाल बोरे में लिपटा पाया गया । कुएं से एक टीशर्ट में हड्डियां लिपटी हुई मिली हैं । हड्डियों को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी 12-13 साल के बच्चे का कंकाल हो सकता है । पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक जांच के बाद तथ्यों का खुलासा होगा । पुलिस ने आशंका जताई है कि शव 6 से 7 महिना पुराना हो सकता है ।