कोंडागाँव। भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाने पर बौखलाए ठेकेदार विकास जैन ने आम आदमी पार्टी के सह संयोजक आशुतोष पाण्डे को जान से मारने की धमकी दी है।जिस पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त है। कोमल हुपेण्डी ने कहा कि विकास जैन को कांग्रेस नेताओं का संरक्षण प्राप्त है, जिसके कारण है कि पुलिस अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। हुपेण्डी ने जगदलपुर पहुंचकर बस्तर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी विकास जैन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही तथा आशुतोष पाण्डे व उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता देवलाल नरेटी,प्रदेश सह संगठन मंत्री समीर खान, बस्तर संगठन प्रभारी संजय मंसानी, बस्तर जिला अध्यक्ष तरुणा बेदरकर,काँकेर जिलाध्यक्ष हरेश चक्रधारी, विवेक शर्मा आदि पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।