छत्तीसगढ़
बस्तर सांसद दीपक बेंज ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र
राजा ध्रुव ।जगदलपुर – बस्तर के वनोपज संग्रहण जिसमें मुख्यतः काजू और हल्दी को उत्तम बाजार प्रदाय हेतु एवं बस्तर की आर्थिक स्थिति को सुदृण करने हेतु बस्तर सांसद दीपक बैज ने रक्षा मंत्रालय भारत सरकार को डिफेंस में बस्तर के वनोपज काजू व हल्दी की खरीदी हेतु लिखा पत्र।
ज्ञात हो कि बस्तर में काजू की पैदावार अच्छी होती है एवं यहां के काजू अन्य जगहों की अपेक्षा अत्यंत ही स्वादिष्ट होते है इस हेतु बस्तर के वनोपज को सही दाम अथवा उचित मूल्य मिल सके इस हेतू बस्तर सांसद दीपक बेंज ने किया पहल