तेंदुवा के पंच और ग्रामीणों का फूटा आक्रोश
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ करगीरोडकोटा – जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत तेंदुवा के पंच सहित ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर सरपंच-सचिव के खिलाफ लाखों रुपए की राशि की गड़बड़ी की आरोप लगाया। उन्होंने एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपक मामले की निष्पक्षपूर्वक जांच करने की मांग की।
तेंदुवा के ग्रामीणों द्वारा सरपंच, सचिव पर सन 2017-18 के 13 वे वित्त की लगभग 40 लाख रुपए , गौण खनिज की लगभग दस लाख रुपए, 2016-17-18 की बाजार नीलामी के लगभग तीन लाख रुपए, 2015-16-17-18 के पंचायत की मूलभूत राशि की लगभग 10 लाख रुपए के आहरण का गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। इससे पहले भी तेंदुवा के ग्रामीण और पंचों द्वारा ने एसबीएम के तहत तेंदुवा पंचायत में बने शौचालय के लाखों रुपए के भुगतान में हुई गड़बड़ी को लेकर सरपंच-सचिव सहित करारोपण-अधिकारी के खिलाफ जिला पंचायत के सीईओ रितेश अग्रवाल और एसडीएम कोटा को ज्ञापन सौंपा कर जांच की मांग की गई थी।बुधवार को इसी कड़ी में तेंदुवा ग्राम पंचायत के पंचों सहित ग्रामीणों ने शासन के द्वारा प्रदान की जाने वाली विकास कार्यों के लिए लाखों रुपए की राशि में गड़बड़ी को लेकर सरपंच-सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं।इसके बाद बाद एसडीएम कोटा द्वारा तहसीलदार कोटा कमलेश मिरी को जांच-अधिकारी बनाकर इस पर जल्द से जल्द जांच कर प्रतिवेदन सौंपने की बात कही गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117