छत्तीसगढ़
सड़के बनी तालाब

*सड़के बनी तालाब
यह हाल तिल्दा से लगे तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खैरखूंट का है जहां बारिश होने के कारण गली मोहल्ले के रास्ते तलाब नजर आ रही है लगभग पंचायत के सभी मोहलों का यही हाल है जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है हैरानी की बात यह है कि खुद सरपंच, प्रतिनिधि के घर के सामने ही रास्ता तलाब बना हुआ है