छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आकाश गंगा सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही है धज्जियां

भिलाई। छत्रपति शिवाजी मन्दिर आकाश गंगा सुपेला सब्जी मंडी में जहां रविवार को कोरोना मरीज मिले चुके है उसके बावजुद लोग सरे आम सोशल डिस्टेंस को भूल महामारी को न्योता देते नजर आ रहे है। देश दुनिया में कोरोना मह्मारी का कहर जहाँ थमने का नाम नही ले रहा है वही लोग अपने जिन्दगी से खिलवाड़ करते दिख रहे हैं।