शकुन्तला विद्यालय में बच्चों द्वारा फैंसी डे्रस स्पर्धा संपन्न

भिलाई। शकुन्तला किड्स एकेडमी, रामनगर में फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हें-मुन्नें बच्चों ने अनेक रंग-बिरंगें ड्रेसों में प्रस्तुति दी। जिसमें नन्हें बच्चों ने विभिन्न जीवन यापन से सबधित वस्तुओं एवं वेषभूशा जैसे टेलिफोन न्याय की देवी, झांसी की रानी, कैप्टन अभिनंदन, अमूल मिल्क, इंडिया, जानवर रोजमर्रा में आने वाले उपयोगी संसाधनो एवं परियों की वेषभूशा से सब का मन मोह लिया। पुराने समाचार पत्रों को बड़े रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया।
साथ ही गुब्बारों से बना छात्र अंगूर का गुच्छा सच में अंगूर ही लग रहा था। जिसमें प्रथम स्थान पर सायोनारा गर्ल बनी हंसिका अग्रवाल नर्सरी, न्याय की देवी धैर्या जयसवाल एल.के.जी. से तथा केसरी के रुप में हर्षदीप सिंह यू.के.जी. तथा द्वितीय स्थान पर झांसी की रानी बनी अंशिका त्रिपाठी नर्सरी, सब्जी वाली के रुप में समृद्धि गुप्ता एल.के.जी तथा पेपर से बनी बार्बी डॉल के रुप में कासनी तीवरी यू.के.जी. ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रुप से नेहा गुप्ता एवं समस्त शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम का सचांलन अर्पणा ताम्हनकर तथा अंकिता मिश्रल ने किया।