भिलाई नगर निगम ने गन्दगी फ़ैलाने वाले होटलों एवं खटाल से जुरमाना वसूला
भिलाई – आज जोन 1 नेहरू नगर के स्वास्थ्य विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा सामूहिक दाण्डिक कार्यवाही की गई, जिसमें वार्ड न. 1 खमरिया सुलभ के पास अवैध भैस खटाल संचालनकर्ता जिसके पास 2 से 3 मवेशी थे उससे 1500 रु और वार्ड न. 7 जुनवानी रोड कोहका में संचालित रेस्टोरेंट क्रोसरोड से 2000 रु, अर्जुन्दा ढाबा वेज रेस्टोरेंट द्वारा गंदगी फैलाने से 5000 रु , नेहरू नगर वेस्ट जोन कार्यालय के सामने 17/10 फैमिली रेस्टोरेंट ( अरेबियन रीफ ) में चल रहे अवैध हुक्का बार संचालनकर्ता से 40000 रु कुल 48500 रु आर्थिक दंड वसूला गया ।
भिलाई नगर निगम की कार्यवाही को लेकर आमजनों में चर्चा का विषय बना रहा, बल्कि आम जनता ने निगम कि कार्यवाही कि सराहना की, आमजनों के अनुसार अगर इस प्रकार से निगम कि कार्यवाही चली तो अवैध कारोबारियों पर लगाम भी लगेगा और साथ ही साथ लोग गन्दगी फ़ैलाने से बाज़ आयेंगे ! इसलिए इस प्रकार से निरंतर कार्यवाही कि जानी चाहिए !