छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
वरिष्ठ मानचित्रकार के. सुरेश कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के इंजीनियरिंग, डिजाइन एवं ड्राइंग विभाग के श्री के. सुरेश वरिष्ठ मानचित्रकार को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
सादगीपूर्ण आयोजित इस समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक याँत्रिकी एस के कटारिया ने के. सुरेश को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र, स्मृति चिन्ह और उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा-पत्र प्रदान किए। उन्होंने अपने सारगर्भित सम्बोधन में पुरस्कार प्राप्त सुरेश के योगदान एवं कार्यो की सराहना की और कहा कि उनके कार्य, विभाग के अन्य कार्मिकों के लिए प्रेरक साबित होंगे। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी ईडीडी आर के गयासेन विशेष रूप से उपस्थित थे। समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग आदि का समुचित पालन किया गया।