छत्तीसगढ़

नारायणपुर की मुख्य खबरे 28 जुलाई

कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने एसएलआरएम सेंटर का किया निरीक्षण

कचरा संग्रहण एवं यूजर चार्ज वसूली में न बरतें ढिलाई-कलेक्टर श्री सिंह

नारायणपुर 28 जुलाई 2020 – कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज नारायणपुर नगर पालिका क्षेत्र बखरूपारा एवं कुम्हारपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर, सेंटर्स में कार्यरत महिलाओं से बातचीत कर, एसएलआरएम सेंटर की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सूखा एवं गिला कचरे के निष्पादन के तरीके, कचरे इकट्ठा करने में लगे वाहनों की संख्या तथा चालको के बारे में पूछा। कलेक्टर ने इकट्ठे करके बेचे गए सूखे कचरे की जानकारी तथा कबाड़ विक्रय से प्राप्त राशि का विवरण लिया। एसएलआरएम सेंटरों के बेहतर संचालन हेतु प्रत्येक घर से लिए जाने वाले यूजर चार्ज वसूली हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली को निर्देश दिए। उन्होंने जो यूजर चार्ज नही दे रहे, उन पर नियमानुसार कार्यवाही करने तथा जुर्माना लगाने निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री सिंह ने एसएलआरएम सेंटर में कार्यरत स्वसहायता समूह की महिलाओं से प्रतिदिन की गतिविधियों तथा समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने अभी हाल ही में राज्य शासन द्वारा शुरू की गयी गोधन न्याय योजना के तहत् एसएलआरएम सेंटर में गोबर बेचने आने वाले लोगों की संख्या एवं कुल खरीदी के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि शहर स्वच्छ रखने की दारोमदार आप लोगों पर है। आप लोगों की मेहनत का ही प्रतिफल है, कि नारायणपुर नगर स्वच्छ है। कलेक्टर ने उनके कार्य के प्रति लगन की सराहना करते हुए इसे बनाए रखने की बात कही की। उन्होंने सभी एसएलआरएम सेंटर की महिलाओं को समय पर दास्ताने, फेस मास्क व मानदेय का भुगतान सहित स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उप अभियंता नगर पालिका श्री दीपक आंचला सहित नगर पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे

पिता ने बेटी हेमा की पढ़ाई की बाधाओं को किया दूर, पढ़ाई के लिए दिया मोबाईल

 

घर पर बज रही घंटी, लग रही है बच्चों की क्लास

नारायणपुर 28 जुलाई 2020 – कोरोना महामारी के विश्वव्यापी संकट के दौर में पढ़ने वाले बच्चो की जिन्दगी स्थिर हो गई है। सरकार, अभिभावकों और शिक्षकों को अब उनकी शिक्षा की निरन्तरता की चिन्ता सताने लगी है। राज्य शासन द्वारा इस समस्या को दूर करने हर सम्भव प्रयास कर रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के पहल से इस विषम परिस्थिति में भी बच्चों तक शिक्षा की अलख जगाने एवं बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने हेतु पढई तंुहर दुआर जैसे महत्वकांक्षी योजना का क्रियान्वयन पूरे राज्य के स्कूलों मंे करते हुये बच्चों तक बेहतर शिक्षा पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। वहीं वनांचल क्षेत्र के अभिभावक भी इसमे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुये बच्चों तक किसी भी तरह शिक्षा पहुचाने हेतु अपना प्रयास कर रहे हैं। जिससे पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम सफल होता नजर आ रहा है। जिसको देखते हुए बच्चों के पालक भी अब आगे आने लगे हैं।

नारायणपुर जिले के समीप स्थित गांव करलखा के श्री योगेश नेताम जो किसानी के साथ-साथ रोजी मजदूरी का काम करते हैं। उसने अपनी बच्ची कुमारी हेमा नेताम, कक्षा 4थी (प्रमोट कक्षा) की ऑनलाइन पढ़ाई मे उनकी रूचि और की-पैड मोबाइल की परेशानियो को देखते हुये अपनी बच्ची को नया एन्ड्राइड मोबाइल लाकर दिया। मोबाईल मिलने से हेमा की पढ़ाई में आने वाली बाधा दूर हो गयी है। अब हेमा हंसते हुए पूरी लगन से ऑनलाईन पढ़ाई में अपना ध्यान लगा रही है। पिता योगेश का कहना है शिक्षा पर ही भविष्य निर्भर करता है। वे अपनी बेटी को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। श्री योगेश ने बताया कि उनका संयुक्त परिवार है। जो खेती-किसानी के साथ-साथ वनोपज एवं तेन्दूपत्ता संग्रहण का काम भी करते हैं। उनके परिवार को राजीव गांधी किसान न्याय योजना और तेन्दूपत्ता संग्रहण का पारिश्रमिक भी मिला है।

प्राथमिक शाला करलखा मे पदस्थ शिक्षिका श्रीमती पुष्पा सहारे ने बताया कि हेमा पढ़ाई-लिखायी में तेज है। उसकी पढ़ाई के प्रति रूचि को देखते हुए और वर्तमान में ऑनलाईन पढ़ाई को मद्देनजर रखते हुए उनके पिता से मिलकर बात की और एंड्राइड मोबाईल उपलब्ध कराने की बात कही। शिक्षिका ने बताया कि स्कूल में अन्य बच्चों को बहेबीववसण्पद पोर्टल मे पंजीकृत करते हुये वर्चुअल स्कूल का निर्माण कर निरंतर ऑनलाईन अध्यापन का संचालन विधिवत् किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन समय पर मेरे द्वारा सभी बच्चों को फोन लगाकर ऑनलाईन क्लास की जानकारी दी जाती है। जिससे बच्चे समझ जाते हैं कि अब घंटी बज गयी है मतलब ऑनलाईन पढ़ाई का समय हो गया है।

मास्क नहीं पहनने वाले 35 लोगों पर नगर पालिका की कार्यवाही

नारायणपुर 28 जुलाई 2020 -जिले में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने पर आज सोमवार 28 जुलाई को नगर पालिका द्वारा 35 लोगों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। नगर पालिका दल द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थल, दुकानों, होटलों एवं बाजार क्षेत्र में मास्क लगाये बिना घुमते पाये जाने पर कार्यवाही करते हुए 3500 रूपये जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही दुकानदारों को लॉकडाउन के दौरान निश्चित समयाविध में दुकानों/प्रतिष्ठानों का संचालन करने और मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा एक समय में किसी भी दुकान में भीड़ जमा न करने की समझाईश दी गई।

 

 

जिले के 2 केंद्र कंटेनमेंट जोन से हुए मुक्त

जिला दंडाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जारी किये आदेश

नारायणपुर 28 जुलाई 2020 – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर समय-समय पर जारी आदेशों के तहत जिले के 02 क्षेत्रों शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी और प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास ग्राम एड़का जिला नारायणपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस कंटेनमेंट जोन की अवधि 28 दिन पूर्व होने के उपरांत प्रतिबंधित क्षेत्र में निवासरत जन सामान्य को असुविधा से बचाने, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्रों में 02 क्षेत्रों शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरांजी और प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास ग्राम एड़का जिला नारायणपुर शामिल है। कलेक्टर श्री सिंह ने उक्त आशय के आदेश आज जारी कर दिये हैं।

Related Articles

Back to top button