चरोदा निगम कर्मियों का शिविर लगाकर किया गया कोरोना जांच
भिलाईतीन। नगर निगम चरोदा भिलाई 3 में रैपिड एंटिजन टेस्ट कोविड जांच शिविर लगाया गया है। शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई के बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि 22 लोगों का सैम्पल लेकर जाच किया है । सभी का परिणाम निगेटिव आया है। कम्युनिटी मे संकमण फैलाव रोकने के लिए हमे सजग होना पडेगा। यदि किसी को बुखार सर्दी खांसी है तो उसको चाहिए वो अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र मे जाना़ चाहिए।
डा पीयम सिंह ने बताया कि हमारी टीम घर घर सर्वे करने जाती है। पब्लिक उनको कोई जानकारी नहीं देती जिसके कारण रोकथाम मे कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। हमारा उद्देश्य ऐ है कि हम जल्दी ऐसे लक्षण वालो को लाइन लिस्टिंग करके उनकी जांच कराकर कोविड 19 की पहचान कराना चाहते है। यदि किसी को पाजिटिव निकल आया तो कोविड19 अस्पताल मे विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उसका ईलाज हो सके । अब हम लोग किसी भी मोह्लले में जाकर हर समुदाय के लोगों के बुलाकर जाच करेंगे । अभी भी आम जनता मे जागरूकता का अभाव है। सजगता और आत्मविश्वास के साथ शासन के दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन सभी को करना चाहिए।