लापरवाही के कारण मोटर सायकल सवार ने गंवाया जान

भिलाई। मंदिर हसौद एचटीपीसीएल कंपनी में कार्यरत कोसानाला नाला सुपेला निवासी प्रेमदास फुले ने लापरहवाही के कारण अपनी जान गवां दी। वे कुम्हारी नगर पालिका के सामने मिडिल कट से वाहन अचानक दुर्ग की ओर मोड़ देने के कारण उधर से आ रही ट्रक की चपेट में आ कर गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे उपचार के लिए एम्स रायपुर ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमदास फुले अपनी मोटर सायकल वाहन क्रं सीजी 04 सीई 7062 (सीडी डॉन 100) से मंदिर हसौद एचटीपीसीएल कंपनी जा रहा था। उसने अचानक कुम्हारी नगर पालिका के सामने मिडिल कट से वाहन दुर्ग रोड की मोड़ दिये उसी समय रायपुर से दुर्ग आ रहे ट्रक वाहन क्रं- सीजी 04 एनबी 7844 की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे पुलिस द्वारा तत्काल रायपुर एम्स हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में उसनी मृत्यु हो गई घटना स्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि ट्रक की रफ्तार रम्बल्ड स्ट्रीप्स की वजह से तेज नहीं थी मोटर सायकल चालक द्वारा अचानक हड़बडी में वाहन मोडने की वजह से वे इस हादसे का शिकार हो गये।