पेड़ पर फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव , मर्ग कायम- Dead body found hanging on tree, mortar remains intact
पेड़ पर फंदे से लटका मिला बुजुर्ग का शव , मर्ग कायम
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर बेमेतरा
नवागढ़ नगर में सोमवार की सुबह शंकर नगर टाउनहाल के सामने स्थित नीम के पेड़ पर बुजुर्ग की लाश फंदे से लटकी हुई मिली । मृतक का नाम मेलन गिरि पिता भागवत गिरि ( 73 ) बताया जा रहा है । वे वार्ड क्रमांक 14 के निवासी हैं । फिलहाल पुलिस प्राथमिक तौर पर आत्महत्या का मामला मानकर जांच में जुटी है । नवागढ़ थाने के उपनिरीक्षक घनश्याम ने बताया कि मृतक मेलन गिरि रविवार की शाम 6 बजे से ही घर से निकले थे , जो रात तक घर नहीं लौटे । परिवार वाले ने रात में आसपास व संबंधियों में पता लगाया , लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली । सोमवार को सुबह 5 बजे लोगों ने मृतक को नीम पेड़ पर सफेद धोती के फंदे पर लटके देखा और पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने मर्ग कायम किया है ।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की रिपोर्ट अपने आसपास की खबर हमें भेजें व्हाट्सएप & कलिंग मो 9098647395