सीआईएसएफ हर चैलेंज स्वीकारने में सक्षम -अपर महानिदेशक पटेरिया
सीआईएसएफ का दीक्षांत परेड समारोह उतई में सम्पन्न
भिलाई। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र उतई 78 बैच के आरक्षक जीडी के बुनियादी कोर्स का दीक्षांत परेड कार्यक्रम आज 233 बल सदस्यों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलोक कुमार पटेरिया, अपर महानिदेशक केऔसुब ने परेड की सलामी ली। आरटीसी भिलाई की प्राचार्या उपमहानिरीक्षक शिखा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। इस प्रशिक्षण में संपूर्ण भारत के 16 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रशिक्षाणार्थी शामिल हुए। 43 सप्ताह तक कठिन परिश्रम से प्रशिक्षण प्राप्त किया, इसमें औद्यौगिम एवं आंतरिक सुरक्षा के अलावा मेजर एक्टस, माईनर एक्टस, मानव अधिकार, फिल्ड क्राफ्टस, यू एसई के अलावा आधुनिक हथियारों का गहन प्रशिक्षण इन्हें दिया गया। सीआईएसएफ देश के 346 अतिसंवेदशील और संवेदनशील के अलावा औद्योगिक उपक्रमों में लगे हुए है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पटेरिया ने कहा कि 233 जवानों ने जो प्रशिक्षण लिया और आज जो वे करतब दिखाये है, मैं उन्हें बधाई देता हूं, सीआईएसएफ के जवान हमेशा हर चैलेंज को स्वीकार करने के लिए हमेशा तैयार और मुस्तैद रहते हैं। इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर हम हर ऑपरेशन के लिए तैयार है, और हैदराबाद में जो प्रशिक्षण का सेंटर है, उसमें हम देश भर के पुलिस को भी ट्रेंड कर रहे हैं ताकि वह हर परिस्थिति से जुझने में उनको मदद मिलेगी। अब तक यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोग यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है, लेकिन छग से अब तक किसी ने पहल नही की है।
इस अवसर पर आरक्षक अभिषेक कुमार को आल राउंड बेस्ट ट्राफी, पेदयया ए को आंतरिक विषयों में बेस्ट ट्राफी एवं सन्नी कुमार को बाह्य विषयों में बेस्ट ट्राफी तथा वृषभ हंचीमनी को शूटिंग के लिए बेस्ट ट्राफी प्रदान किया गया।